HEADLINES

इजरायल में भारतीय दूतावास ने नागिरकों के लिए परामर्श जारी किया

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । इजरायल और मध्यपूर्व में बढ़ते भू राजनीतिक तनाव के बीच भारत ने वहां रह रहे सभी भारतीयों से सतर्क रहने और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्थानीय प्रशासन के परामर्श पर चलने की सलाह दी है।

इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से कहा है कि वह गैर जरूरी यात्रा ना करें और सुरक्षा शेल्टर के करीब रहे। भारतीय दूतावास ने आपात स्थिति में के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। दूतावास का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और इजरायली प्रशासन के साथ लगातार संपर्क बना हुआ है। सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दूतावास पूरी तरह से सतर्क है।

उल्लेखनीय है कि हमास के प्रमुख की ईरान में की गई हत्या के बाद से इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / जितेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top