BUSINESS

डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से संभली भारतीय मुद्रा, 13 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

13 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

नई दिल्ली, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्लोबल मार्केट में बने दबाव के बावजूद मुद्रा बाजार में आज रुपये ने मजबूती दर्ज की। डॉलर के मुकाबले रुपया आज दिन भर के कारोबार के बाद 13 पैसे की मजबूती के साथ 87.21 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 87.34 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की कमजोरी के साथ 87.38 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया कमजोर होकर 87.39 के स्तर तक पहुंचा। बाद में इसने रिकवरी करके 87.17 रुपये प्रति डॉलर तक के स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त भारतीय मुद्रा ने सर्वोच्च स्तर से 4 पैसे गिरकर 87.21 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

डॉलर इंडेक्स में भी आज 0.50 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। डॉलर इंडेक्स आज कमजोर होकर 103.46 के स्तर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स ने आज 0.07 अंक की कमजोरी के साथ 103.91 के स्तर से कारोबार की शुरुआती की थी। दिन के कारोबार में ये सूचकांक कमजोर होकर 103.33 के स्तर तक पहुंचा, लेकिन बाद में इसने मामूली रिकवरी के साथ 103.46 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

जानकारों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से रुपये समेत दूसरी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की स्थिति में भी सुधार हुआ है। इसके साथ ही 10 इयर ट्रेजरी यील्ड में आई गिरावट की वजह से भी मुद्रा बाजार में रुपया पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करता रहा। कैपेक्स गोल्ड एंड इनवेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में वैश्विक दबाव के बावजूद हुई रिकवरी ने भी मुद्रा बाजार में रुपये को काफी सहारा दिया। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली करके अपना पैसा निकालना जारी रखने के कारण रुपये की कीमत में ज्यादा सुधार नहीं आ सका।

————————-

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top