HEADLINES

भारतीय संस्कृति की गूंज विश्व स्तर परः प्रधानमंत्री

PM Modi Nigeria Marathi Community

नई दिल्ली, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारतीय इतिहास और संस्कृति के प्रति वैश्विक उत्साह पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की गूंज विश्व स्तर पर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं की झलकियाँ साझा करते हुए कहा कि हमारे इतिहास और संस्कृति के प्रति यह अपार उत्साह अत्यंत सुखद है। एक्स पर एक पोस्ट में, मोदी ने लिखा, “भारतीय संस्कृति विश्व स्तर पर गूंजती है! मैं जहां भी जाता हूं, मुझे अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति अपार उत्साह दिखाई देता है, जो बेहद खुशी की बात है। यहाँ एक झलक है…।”

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top