नाहन, 07 मई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सेना के इस साहसी अभियान मिशन सिंदूर का स्वागत किया है और इसे देश की सुरक्षा नीति में एक नया अध्याय करार दिया है। परिषद के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने नाहन से जारी एक बयान में कहा कि यह एयर स्ट्राइक न केवल पहलगाम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि आने वाले समय में आतंकियों के मंसूबों के लिए भी एक सख्त चेतावनी है।
मनीष बिरसांटा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर है और समय आने पर देश की सीमाओं की रक्षा में सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि यह केवल संगठन की विचारधारा नहीं, बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ता की गहन प्रतिबद्धता है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब देश पर संकट आया है, एबीवीपी ने देशहित में एकजुटता दिखाई है। परिषद ने भारतीय सेना के साहस, रणनीतिक क्षमता और संकल्प को नमन करते हुए आम नागरिकों से अपील की कि वे इस पराक्रम का सम्मान करें और राष्ट्रीय एकता को मज़बूती प्रदान करें।
बिरसांटा ने अंत में कहा कि मिशन सिंदूर जैसे कदम न केवल आंतरिक सुरक्षा को बल देते हैं, बल्कि भारत की वैश्विक छवि को भी सशक्त बनाते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
