Jammu & Kashmir

बर्फ की मोटी चादर बीच भारतीय सेना के जवान डोडा के ऊपरी इलाकों में कर रहे गश्त

बर्फ की मोटी चादर बीच भारतीय सेना के जवान डोडा के ऊपरी इलाकों में कर रहे गश्त

डोडा, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । बर्फ की मोटी चादर और -5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरते तापमान के बीच भारतीय सेना के जवान जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊपरी इलाकों में गश्त कर रहे हैं ताकि क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि डोडा जिले में पहले भी कई आतंकवादी हमले हुए हैं। सेना की सतर्क उपस्थिति आतंकवादी गतिविधियों की निगरानी और रोकथाम में सहायक रही है जिससे स्थानीय आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। पिछले आतंकवादी हमलों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने निगरानी तेज कर दी है, विदेशी आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया है। उन्होंने कहा कि डोडा में सेना के आतंकवाद विरोधी अभियानों के सकारात्मक परिणाम मिले हैं जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और मजबूत हुई है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top