RAJASTHAN

भारतीय सेना भर्ती: ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक

भारतीय सेना भर्ती

राजस्थान के 9 शहरों में होंगे आयोजन

जयपुर, 13 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना में वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राजस्थान के नौ शहरों— अजमेर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर में कुल 30 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।

परीक्षा अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेडसमैन (8वीं व 10वीं पास), अग्निवीर (महिला सैन्य पुलिस), सैनिक तकनीकी (एनए), सिपाही फार्मा, हवलदार शिक्षा (सूचना एवं तकनीक/साइबर, भाषाविद), जूनियर कमीशन अधिकारी (कैटरिंग) और जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक) सहित विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

अग्निवीर (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) पद के लिए ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट भी इसी श्रेणी के अंतर्गत 10 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट ‘ज्वाइन इंडियन आर्मी’ पर प्रदर्शित कर दिया गया है।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल निखिल धवन के अनुसार उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 14 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम जुलाई 2025 में घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा सेना भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण है, जिसके बाद दूसरा चरण भर्ती रैली के रूप में आयोजित होगा। इसमें उन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, जो ऑनलाइन परीक्षा में सफल होंगे। अंतिम मेरिट सूची, ऑनलाइन परीक्षा और भर्ती रैली के दौरान आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसे अक्टूबर 2025 तक जारी किया जाएगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए ‘ज्वाइन इंडियन आर्मी’ की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें या अपने नजदीकी सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क करें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top