Sports

भारतीय सेना ने सुंगरी रियासी में पीर पंजाल कुश्ती लीग का किया आयोजन

कुषशती करते हुए पहलवान

रियासी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने स्थानीय समुदायों के बीच खेल और एकता को बढ़ावा देते हुए रियासी जिले के सुंगरी स्टेडियम में पीर पंजाल कुश्ती लीग का आयोजन किया। इस आयोजन में जम्मू और कश्मीर पुलिस के पहलवानों सहित राजौरी, रियासी, डोडा, जम्मू और सांबा जिलों से भारी भागीदारी के साथ प्रतिभावान पहलवानों की ताकत, कौशल और भावना देखी गई।

इस आयोजन में कुल 92 खिलाड़ी शामिल हुए। पांच अलग-अलग भार श्रेणियों ने समावेशिता को प्रोत्साहित किया जिसमें अनुभवी पहलवानों से लेकर होनहार युवा पहलवानों तक की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वीडीसी सदस्य, सरपंच, पुलिस कर्मचारी और ईएसएम सहित कुल 367 दर्शक मौजूद थे। लीग ने सैकड़ों दर्शकों को आकर्षित किया जिससे पारंपरिक खेलों में क्षेत्रीय गौरव को बढ़ावा मिला।

भारतीय सेना ने प्रत्येक मैच की देखरेख प्रशिक्षित अधिकारियों के साथ सुचारू संचालन, सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित की। समुदाय के नेताओं और स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों की ऊर्जा और उत्साह की सराहना की। पीर पंजाल कुश्ती लीग ने सामुदायिक बंधनों को मजबूत किया जिससे खेल, टीमवर्क और लचीलेपन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई। हम प्रतिभागियों, दर्शकों और समर्थकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस आयोजन को एक शानदार सफलता बनाया और स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने वाली भविष्य की पहलों का मार्ग प्रशस्त किया।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top