जोरहाट (असम), 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाने और कारगिल युद्ध के शहीद नायकों की निःस्वार्थ सेवा को याद करने के लिए भारतीय सेना ने शुक्रवार को मरियानी सैन्य स्टेशन पर एक शानदार हथियार और उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया।
इस प्रदर्शनी में मरियानी, जोरहाट, डिग्री कॉलेज के स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेटों की उत्साही भीड़ उमड़ पड़ी। आगंतुक भारतीय सेना के हथियारों, तोपों और अत्याधुनिक तकनीक के प्रभावशाली प्रदर्शन से रोमांचित और उत्साहित थे।
इस कार्यक्रम में सभी छात्रों ने अधिकारियों और जवानों के साथ बातचीत की, जिससे युवा दिमागों को सैन्य जीवन की जानकारी मिली और युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।
शहीद नायकों के वीरतापूर्ण बलिदान को याद करने के लिए छात्रों के लिए कारगिल युद्ध पर एक फिल्म भी दिखाई गई। इस कार्यक्रम को सभी आगंतुकों ने खूब सराहा।
कुल मिलाकर 152 छात्रों और एनसीसी कैडेटों पर इसका स्थायी प्रभाव पड़ा है और उनमें राष्ट्र की सेवा करने की इच्छा पैदा हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय