HimachalPradesh

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी फेक्ट्री को किया खत्म : सुधीर शर्मा

सुधीर शर्मा।

धर्मशाला, 07 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने सेना की पाकिस्तान पर की गई कार्यवाही पर सेना ओर देश के प्रधानमंत्री को बधाई दी है। यहां जारी एक प्रेस बयान में सुधीर शर्मा ने कहा कि सेना ने पहलगाम हमले के बदला लेकर यह साबित कर दिया है कि भारतीय सेना किसी भी सूरत में इस तरह के जघन्य कांड को बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने कहा कि सेना ने पहलगाम में की गई निर्मम हत्या का बदला ले लिया है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों के निर्माम हत्या कर दी गई और उसके बाद पूरे देश में रोष था। वहीं प्रधानमंत्री अपना सऊदी अरब का दौरा छोड़कर आए और सेना के साथ चर्चा कर सेना को पूरा अधिकार दिया कि जहां भी आतंकी छुपे हैं उनसे बदला ले।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग भी लगातार जगह-जगह जाकर भाषण दे रहे थे कि कुछ नहीं करेंगे लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री ने बिहार की जनसभा में कहा था कि जहां भी आतंकी छुपे होंगे उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। आज उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है। पाकिस्तान के अंदर जाकर सेना ने 9 ठिकानों पर हमला किया और आतंकियों की फैक्ट्री जहां पर आतंकवादियों को ट्रेनिंग और तैयार किया जाता था उन्हें खत्म कर दिया है।

उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है और आगे कभी भी पाकिस्तान इस तरह की कायराना हरकत करने की हिम्मत नहीं करेगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top