
काठमांडू, 11 मई (Udaipur Kiran) । पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने के परिवार वालों से नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मुलाकात की है।
बुटवल पहुंचकर भारतीय राजदूत श्रीवास्तव ने सुदीप न्यौपाने के परिवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सुदीप के साथ ही आतंकी हमले में मारे गए सभी पर्यटकों की मौत का बदला ले लिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाकी दोषियों को कानूनी कठघरे में जरूर लाया जाएगा।
भारतीय राजदूत ने कहा कि मृतक सुदीप न्यौपाने के परिवार वालों को भारतीय नागरिक की तरह ही आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को जम्मू कश्मीर सरकार और भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
