
बेतिया, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ठंड के मौसम में गरीब और असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिए पत्रकारों का शीर्ष संगठन भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के द्वारा 15 दिसंबर को पश्चिम चंपारण में व आस-पास से आये जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क कम्बल वितरण किया गया।
गरीब और सहायक लोगों के बीच कंबल का वितरण बहुत ही जरूरी है। भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के सदस्यों के नेतृत्व में 151 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमानुल हक़ ने बताया कि गरीब और आसहाय लोग सर्दी के प्रकोप से परेशान है। इसको देखते हुए ऐसे व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। दिससे उनको सर्दी से राह मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
