—डीएवी खेल मैदान में शुरू हुआ चार दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता
वाराणसी,18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डीएवी पीजी कॉलेज के पीएन सिंह यादव स्मृति खेल मैदान में सोमवार को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता (कोतवाली जोन) का शुभारंभ हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कॉलेज के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है। विद्यार्थियों में बाल्यावस्था से ही खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए और खेलकूद के महत्व को समझते हुए काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू कराने का निर्णय किया। और यह प्रतियोगिता का दूसरा चरण है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या मे प्रतिभागी उत्साह से सहभागिता कट रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारत बहुत जल्द ओलंपिक की मेजबानी भी कर सकता है। अतिथियों का स्वागत कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने किया। संचालन प्रो. राकेश कुमार राम, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीनू लाकड़ा ने दिया।
—प्रतियोगिता में कालेज के छात्रों ने दिखाया दमखम
डीएवी कालेज के खेल मैदान में पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई, उसमें 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी., 3000 मी. की दौड़ आयोजित हुई। इसके अलावा ऊँची कूद, लंबी कूद, गोलाफेंक की स्पर्धा भी आयोजित हुई। पहले दिन अंडर 11, 14 एवं 18 आयुवर्ग की स्पर्धाएं आयोजित हुई। 400 मी. दौड़ में अंडर 11 के बालक वर्ग में हरिश्चंद्र के करण प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय कबीरचौरा के शुभम द्वितीय एवं हरिश्चंद्र के ही मोहम्मद नूर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मानव शिक्षण संस्थान की प्रियल कुमारी प्रथम, कम्पोजिट पियरी की नैना गुप्ता एवं वल्लभ विद्यापीठ की साक्षी यादव तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में पहले दिन 29 विद्यालयों के 1500 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद में निर्णायक मण्डल में कनाई चंद्र तलापात्र, चंद्रभान यादव आदि शामिल रहे। खेलकूद का संचालन विवेक श्रीवास्तव ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी