Uttar Pradesh

बहुत जल्द विकसित राष्ट्र बनेगा भारत : शशांक मणि 

फोटो
फोटो

– गणतंत्र दिवस सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि प्रगति का जायजा लेने और उभरती चुनौतियों की तरफ भी देखने का दिन हैं : शशांक

देवरिया, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में रविवार को औरा चौरी स्थित कार्यालय पर ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि ने तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर सांसद ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। यह दिन हम भारतीयों को और भी गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि प्रगति का जायजा लेने और उभरती चुनौतियों की तरफ भी देखने का दिन हैं ।

भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से मुक्त जरूर हो गया था लेकिन देश की शासन व्यवस्था को चलाने के लिए हमारे पास अपना संविधान नहीं था। संविधान के बगैर देश को नहीं चलाया जा सकता। ऐसे में तब एक संविधान सभा का गठन किया गया और संविधान बनाया गया। इसके निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर की सबसे अहम भूमिका रही। यह संविधान ही है जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखता है।

दूसरी तरफ पुलिस लाइन में हर्षोल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जनपद देवरिया पुलिस को प्राप्त पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह रजत को आज गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर को प्रदान किया गया।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी को विवेचना में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृहमंत्री पदक वर्ष-2023, नि0 तेज जगन्नाथ को गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक वर्ष-2022, सेवानिवृत्त मु0आ0 चालक अभय नारायण यादव को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह वर्ष-2023, फायर मैन वालेश्वर प्रसाद, अमल कुमार गुप्ता व मनोज कुमार गुप्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top