नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत संघर्षरत लेबनान को 33 टन मेडिकल सहायता भेजेगा। इस क्रम में 11 टन की प्रथम खेप आज भेजी गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को बताया कि लेबनान को कुल 33 टन चिकित्सा आपूर्ति भेजी जाएगी। इसमें से 11 टन की पहली खेप आज भेजी गई। इस खेप में कई फार्मास्युटिकल उत्पाद हैं। इसमें हृदय रोग संबंधी दवाएं, गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबायोटिक्स दवाएं और एनेस्थेटिक्स शामिल हैं।
इससे पहले प्रशांत द्वीप परिवार के प्रति एफआईपीआईसी के तीसरे शिखर सम्मेलन में की गई प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए भारत ने पोर्टेबल आरओ इकाइयों के साथ 12 हेमो-डायलिसिस मशीनों की पहली खेप पपुआ न्यू गिनी भेजी है। उल्लेखनीय है कि इजरायल लेबनान में हिज्बुल्लाह आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
———–
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा