Uttar Pradesh

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले लोगों को खत्म करे भारत : प्रवीण भाई तोगड़िया

फ़ोटो

बाराबंकी, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अर्न्तराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के प्रमुख प्रवीण भाई तोगड़िया गुरुवार को देर शाम जिले के फतेहपुर तहसील पहुंचे। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा जिस तरीके से इजराइल यहूदियों पर हो रहे हमलों का जवाब गाजा पर हमले करके दे रहा है। उसी तरीके से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार करने वाले लोगों को खत्म करने के लिए भारत को भी बांग्लादेश में अत्याचारियों को ठोकने की जरूरत है। इसकी शुरुवात बांग्लादेश से करे। कुम्भ मेले काे लेकर कहा कि वहां पर अर्न्तराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा पांच सेवाओं का काम किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सरकार और जनता की लड़ाई थी लेकिन वहां का मुसलमान हिन्दुओं को लूट रहा है, हत्या कर रहा है और भयानक त्रासदी का दौर चल रहा है। अब समय आ गया है कि हिन्दुओं को बचाने के लिए भारत को भी इजराइल की तर्ज पर अत्याचारियों को ठोकने की जरूरत है, और भारत देश इस समय सक्षम भी है। हिन्दुओं को अब कम से कम तीन औलादें जरूर पैदा करनी चाहिये। कुम्भ मेले में दो से तीन करोड लोगों की सेवा करने के लिए 40 ट्रक चावल और 30 हजार किलोग्राम नमक और भोजन, जलपान की व्यापक व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। कश्मीरी नेता फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कहा कि रोहंगिया मुसलमानों को वह अपने घर में रख लें लेकिन भारत उन्हे नहीं रखेगा। देर शाम पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। पटेल चौराहे पर जोरदार नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं भेंट की। वहीं तोगडिया ने पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर जिला महामंत्री शुभम सोनी, के के जैन, सत्यम जोशी, श्रवण कुमार जोशी, करूणा शंकर शुक्ला, मदन गोपाल गुप्ता, ददद्न सिंह, शिवम सोनी, अंकित जोशी, मानस गुप्ता, विनय सिंह वर्मा आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top