BUSINESS

भारत ने मुंबई से ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न काे भेजी अनार की पहली खेप

एपीडा के भारतीय अनार का जारी लोगो का फोटो

-एपीडा ने भारतीय अनार की पहली खेप भेजने की सुविधा प्रदान की

नई दिल्‍ली, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने मुंबई से ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न के लिए अनार की पहली खेप भेजी है। इसको कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न तक भारतीय अनार की पहली खेप सफलतापूर्वक पहुंचा दी है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि एपीडा ने 31 अगस्त, 2024 को मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न तक भारतीय अनार की पहली खेप भेजने में मदद की। मंत्रालय के मुताबिक यह सफल निर्यात न केवल वैश्विक गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में भारत की क्षमताओं को रेखांकित करता है, बल्कि नए राजस्व स्रोतों को खोलकर भारतीय किसानों को महत्वपूर्ण बढ़ावा भी देता है।

मंत्रालय ने कहा कि भारतीय अनार की पहली खेप को मेलबर्न में सफलतापूर्वक मंजूरी मिल गई है। इसको एपीडा इंडिया पैवेलियन में फाइन फूड ऑस्ट्रेलिया 2024 में प्रदर्शित किया गया, जिसने भारतीय अनार की वैश्विक अपील को और भी उजागर किया है। इस मील के पत्थर की खेप को एपीडा के साथ पंजीकृत मुंबई स्थित प्रमुख फल और सब्जी निर्यातक मेसर्स के बी एक्सपोर्ट्स द्वारा निष्पादित किया गया।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top