HEADLINES

तूफान प्रभावित तीन देशों को भारत ने भेजी राहत सामग्री

India send aid two three nation

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत प्रकृति आपदा जैसे संकट में मदद का हाथ बढ़ाने में सबसे आगे रहता है। इसी क्रम में भारत ने चक्रवात तूफान यागी से प्रभावित म्यांमार, वियतनाम और लाओस के लिए राहत सामग्री भेजी है।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूखा राशन, कपड़े और दवाइयों सहित 10 टन सहायता म्यांमार को भेजी गई है। 35 टन सहायता वियतनाम को भेजी गई है, जिसमें जल शुद्धिकरण सामग्री, पानी के कंटेनर, कंबल, रसोई के बर्तन, सौर लालटेन शामिल हैं । वही लाओस के लिए 10 टन सहायता भेजी गई है जिसमें जेनसेट, जल शुद्धिकरण सामग्री, स्वच्छता सामग्री, मच्छरदानी, कंबल और स्लीपिंग बैग शामिल हैं। इन्हें भारतीय नौसेना और वायु सेवा की सहायता से इन देशों तक पहुंचा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top