HEADLINES

भारत ने ईरान के समक्ष उठाया तेहरान में 3 भारतीयों के लापता होने का मुद्दा

MEA

नई दिल्ली, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । ईरान में तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने का मामला सामने आया है। भारत ने ईरान के समक्ष इस मुद्दे को उठाया और उनकी खोज-खबर मांगी है। तीनों भारतीय नागरिक बिजनेस के सिलसिले में तेहरान गए थे और लापता हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि तीन भारतीय व्यापारिक कारणों से ईरान गए थे और वह वहां पर लापता हैं। हम उनके परिजनों से संपर्क में हैं। हमने इस मुद्दे को सख्ती से दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरान के विदेश मंत्रालय से उठाया है। विदेश मंत्रालय और तेहरान में भारतीय दूतावास लगातार ईरानी प्रशासन के साथ संपर्क में है। हमने उनसे अनुरोध किया है कि वह लापता भारतीयों की खोज-खबर और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करें।

उल्लेखनीय है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगेश पांचाल और मोहम्मद सदीक पिछले साल दिसंबर में 15 दिनों के वीजा पर गए थे। उनकी आखिरी ज्ञात स्थिति तेहरान के एक होटल की बताई जा रही है। इसके अलावा सुमित सूद इसी साल जनवरी के पहले सप्ताह से लापता हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top