Sports

भारत-पीएम एकादश मैच: पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा, अब 50-50 ओवर का होगा मुकाबला

कैनबरा स्थित मनुका ओवल का ग्राउंड

कैनबरा, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार से सुबह यहां लगातार हो रही बारिश के कारण भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दो दिनी अभ्यास मैच का पहला दिन रद्द कर दिया गया। अब रविवार को 50-50 ओवर का मैच खेला जाएगा।

आज सुबह पहले हल्की बूंदाबांदी हुई और फिर धीरे-धीरे हवा के साथ तेज बारिश में बदल गई, बारिश के रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ ने कड़ी मशक्कत की। हालांकि उनके प्रयासों पर बारिश ने पानी फेर दिया। मैदान में प्रधानमंत्री एकादश और मेहमान भारतीय टीम मौजूद थी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज बिना किसी शोर-शराबे के मैदान में आए, अपनी टीम को कैप सौंपी, रोहित शर्मा की टीम से बातचीत की, ग्रुप फोटो खिंचवाई और चले गए।

भारतीय खिलाड़ी भी कुछ देर बाद अपने होटल की ओर रवाना हो गए।

भारतीयों के लिए यह मुकाबला रोशनी में गुलाबी गेंद का सामना करने का एक मौका था। उम्मीद है कि रोहित की टीम 6 दिसंबर से रोशनी में दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड रवाना होने से पहले कुछ खेल-समय निकालेगी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top