HEADLINES

भारत-फिलीपींस आईसीजी ने प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया

फिलीपींस तटरक्षक बल के प्रशासन उप कमांडेंट रियर एडमिरल एडगर एल यबनेज गार्ड ऑफ़ ऑनर का निरीक्षण करते हुए

– दोनों तटरक्षक बलों के बीच समुद्री चुनौतियों से निपटने में सहयोग बढ़ेगा

​नई दिल्ली, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत और फिलीपींस के तटरक्षक बलों ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित आईसीजी मुख्यालय में दोनों देशों के बीच स्थापित सहयोग तंत्र के हिस्से के रूप में दूसरी द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान समुद्री खोज एवं बचाव (एसएआर), समुद्री कानून प्रवर्तन, समुद्री प्रदूषण पर कार्रवाई और क्षमता विस्तार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस द्विपक्षीय बैठक ​से दोनों तटरक्षक बलों के बीच आपसी संबंधों और ​मजबूत होंगे, जिससे समुद्री चुनौतियों से निपटने में सहयोग भी बढ़ेगा।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के उप महानिदेशक (संचालन एवं तटीय सुरक्षा) महानिरीक्षक अनुपम राय ने फिलीपींस तटरक्षक बल (पीसीजी) के प्रशासन उप कमांडेंट रियर एडमिरल एडगर एल यबनेज के साथ बैठक की अध्यक्षता की। दोनों पक्षों ने संयुक्त एसएआर परिचालन गतिविधियों को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया, ताकि साझा संसाधनों व विशेषज्ञता के माध्यम से समुद्र में आपात स्थितियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बातचीत के दौरान समुद्री कानून प्रवर्तन में सहयोग पर चर्चा की गई, जिसमें तस्करी, मानव तस्करी और अवैध रूप से मछली पकड़ने जैसे अंतरराष्ट्रीय समुद्री अपराधों से निपटने पर जोर दिया गया। बैठक में समुद्री प्रदूषण से निपटने में संयुक्त प्रयासों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया, जिसमें पर्यावरणीय खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रशिक्षण और संसाधन-साझाकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके अलावा दोनों तटरक्षक बलों ने परिचालन क्षमताओं और अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए संयुक्त अभ्यास तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से क्षमता विस्तार के महत्व को रेखांकित किया।

उच्च स्तरीय चार सदस्यीय पीसीजी प्रतिनिधिमंडल 12 दिसंबर तक की अपनी आधिकारिक ​भारत यात्रा के दौरान स्वदेशी जहाज निर्माण क्षमताओं को देखने के लिए रक्षा उत्पादन विभाग के प्रतिनिधियों से भी ​मुलाक़ात करेगा। दोनों देशों के बीच अगस्त​, 2023 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित एवं प्रदूषण मुक्त समुद्री वातावरण सुनिश्चित करने में आईसीजी और पीसीजी के साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करता है।

————————–

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top