HEADLINES

भारत स्वदेशी तकनीक से बुलेट ट्रेन विकसित करने पर काम कर रहा है : वैष्णव

संसद

नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि भारत स्वदेशी तकनीक से बुलेट ट्रेन विकसित करने पर काम कर रहा है।

वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना, जिसका पहला प्रोजेक्ट अहमदाबाद और मुंबई के बीच निर्माणाधीन है, तकनीकी रूप से बहुत जटिल है और इसे जापान की मदद से क्रियान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना एक बहुत ही जटिल और प्रौद्योगिकी गहन परियोजना है। यह प्रोजेक्ट कुल 508 किलोमीटर का है और उसमें से 320 किलोमीटर पर काम चल रहा है। मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में इसके निर्माण कार्य में शुरुआत में देरी हुई थी, लेकिन राज्य में शिंदे और फडणवीस की सरकार आने पर उन्हें तुरंत अनुमति दी गई और महाराष्ट्र में भी अब भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है।

प्रोजेक्ट की विशेषता बताते हुए कहा कि समुद्र के करीब 30 मीटर नीचे 21 किलोमीटर लंबी एक टनल बन रही है। यह भारत में समुद्र के नीचे पहली ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट की टनल होगी। उसका काम भी शुरू हो गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / रामानुज

Most Popular

To Top