Uttar Pradesh

डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान का पालन कर भारत बन रहा है विश्व गुरु : संजय गुप्ता

डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता व भाजपा कार्यकर्ताओं का छाया चित्र
डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता व भाजपा कार्यकर्ताओं का छाया चित्र

बाबा साहब की मूर्ति स्थलों की गई सफाई, पूर्व संध्या पर मनाया दीपोत्सव

प्रयागराज,13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान लिखा आज उसी उसी को आधार बनाकर देश की सरकार आगे बढ़ते हुए विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। यह बात रविवार को बाबा साहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर हाईकोर्ट चौराहा सिविल लाइंस स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रयागराज महानगर के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के दिशा निर्देश पर प्रयागराज में ही नहीं पूरे देश में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयं​ती के एक दिन पूर्व रविवार को उनकी प्रतिमा स्थल की साफ—सफाई करके रविवार शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है। प्रयगाराज में आठ स्थानों पर उनकी प्रतिमा स्थल की साफ—सफाई करके दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है।

इंदलपुर चौराहे के कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी की अगुवाई में स्वच्छता का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कैबिनेट मंत्री ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत का सूर्य बताया और कहा उनके प्रकाश से ही भारत आज शिखर पर स्थित है।

हाई कोर्ट चौराहे पर स्थित संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर जोरदार ढंग से साफ सफाई की गई साथ ही मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया।

कार्यक्रम स्थल पर भाजपा वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह, पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, शैलेश पांडे, पूर्व प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, पार्षद किरण जयसवाल, पार्षद नीरज गुप्ता, विजय पटेल, विजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, मनोज श्रीवास्तव, विशाल अग्रवाल, राकेश कुशवाहा, श्याम चंद हेल, अवनीश तिवारी, राजन दुबे, अनिल मौर्य, रेखा सिंह, सुनीता यादव, कामिनी पासी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top