Bihar

भारत को 2027 तक फलेरिया मुक्त बनाना है

फाईलेरिया उन्मुकीकरण कार्यक्रम मे उपस्थित अधिकारी

समस्तीपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार समस्तीपुर में एडीएम समस्तीपुर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का सर्वजन दवा सेवन चक्र में सहयोग हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यशाला में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, बंदोबस्त पदाधिकारी, डा. नागमणि इंचार्ज सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल, पिरामल स्वास्थ्य ए.बी.सी टीम, विश्व स्वास्थ्य संगठन जोनल कोऑर्डिनेटर, लेपरा सोसायटी जिला प्रतिनिधि, पीसीआई जिला प्रतिनिधि भाग लिए।

कार्यशाला में उपस्थित सभी विभागीय जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान 10 अगस्त 2024 से प्रारम्भ हो रहा है जिसके बारे में जानकारी दिया गया।

पिरामल से जिला लीड आदित्य कुमार ने फाइलेरिया रोग, इसके दुष्प्रभाव, इससे बचाव के उपाय एवं सर्वजन दवा सेवन चक्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताये।

राष्ट्रीय फलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त को होने वाले एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एडीएम समस्तीपुर ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा भारत को 2027 तक फलेरिया से मुक्त करना है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top