WORLD

नेपाल के बाढ़ पीड़ितों के लिए भारत ने 21.5 टन राहत सामग्री की दूसरी खेप सौंपी

भारत सरकार के तरफ से राहत सामग्रियों का दूसरा खेप

काठमांडू, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार की तरफ से नेपाल के हजारों बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री की दूसरी खेप मिल गई है। दो दिन पहले ही भारत सरकार ने राहत सामग्रियों की पहली खेप में करीब 4 टन सामान भेजा था। भारत ने दूसरी खेप में करीब 21.5 टन राहत सामग्रियां भेजी है। भारत ने राहत सहायता आगे भी जारी रहने की बात कही है।

नेपालगंज में सड़क मार्ग से लाई गई राहत सामग्री की दूसरी खेप बुधवार को भारतीय दूतावास के द्वितीय सचिव नारायण सिंह ने नेपालगंज में बांके जिला के प्रमुख जिलाधिकारी खगेन्द्र प्रसाद रिजाल को सौंपी। दूतावास ने एक बयान में बताया कि राहत सामग्रियों में टेंट, ट्रिपोलिन से लेकर स्लीपिंग बैग और अत्यावश्यक औषधियां हैं। बाढ़ के कारण सबसे अधिक समस्या पीने के पानी की होती है, इसलिए भारत सरकार की तरफ से बड़ी मात्रा में क्लोरिन टैबलेट, पानी की बोतलें दी गई है। इसके अलावा लाइफ जैकेट, रबड़ बोट, मोटर बोट भी है। दूतावास ने कहा है कि ये सभी सामग्रियां नेपाल में लगातार आने वाली बाढ़ और भूस्खलन में काफी उपयोगी साबित होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top