Uttar Pradesh

इंडिया एक्सपो सेंटर ग्रेटर नोएडा में 16 अप्रैल से लगेगा हस्तशिल्प फेयर, स्टाल के लिए हुआ पहला ड्रॉ

मुरादाबाद हैंडीक्रॉफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने

मुरादाबाद, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) की ओर से 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक हस्तशिल्प फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्टॉल लगाने के लिए शुक्रवार को पुराने व्यवसायियों को स्टॉल देने के लिए पहला ड्राॅ हो गया है। इसमें अभी कई स्टॉल शेष रह गए हैं, जिसके के लिए ड्राॅ की दूसरी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

पहले कोविड-19 फिर कई देशों के बीच आपसी युद्ध के चलते काफी समय से दुनिया भर में निर्यात कारोबार ठंडा है। इसको लेकर निर्यातकों में अब माल निकालने की होड़ लगी है। इसी कारण ग्रेटर नोएडा में 16 अप्रैल से आयोजित होने वाले फेयर में स्टॉल लगाने के लिए क्षमता से दोगुना आवेदन आए थे। इस फेयर में स्टॉल लगाने के लिए 40 हजार वर्गमीटर स्थान आरक्षित है। यहां स्टॉल लेने के लिए पीतलनगरी सहित अन्य निर्यातकों में होड़ मची है। विदेशी खरीदारों को अपना माल दिखाने और ऑर्डर लेने के लिए फेयर एक बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है।

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के सीओए व मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि स्टॉल के लिए क्षमता से दोगुना आवेदन आए थे। शुक्रवार को पुराने व्यवसायियों को स्टॉल देने के लिए ड्राॅ निकाला गया। हमारा प्रयास है कि जिन्होंने भी आवेदन किया है, उन सभी को फेयर में स्टॉल लगाने के लिए जगह मिल जाए।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top