Uttrakhand

नागरिकों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेगा भारत : धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून, 7 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारतीय सेना ने देर रात पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। आतंकवाद पर इस कमर तोड़ कार्रवाई से हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर पूरे देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का आतंकवाद पर किया गया यह हमला न सिर्फ पहलगाम में निर्दाेष भारतीयों की हत्या का प्रतिशोध है अपितु यह इस बात का भी परिचायक है कि कोई भी अगर हमारे देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देगा, तो भारत उसे उसके घर में घुसकर जवाब देने में सक्षम है।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top