Sports

भारत ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 60 रन से हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती

भारत ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 60 रन से हराया

मुंबई, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भारत महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 60 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया है। भारत को जीत दिलाने में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की तूफानी पारियों में अहम योगदान दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए ऋचा को प्लेयर ऑफ द मैच और स्मृति को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।

भारत की ओर से मिले 218 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हीली मैथ्यूज ने 22 रन, डियांड्रा डॉटिन ने 25 और चिनेली हेनरी ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। इनके अलावा क्यूना जोसेफ (11 रन) और शैमेन कैम्बेल (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

भारत की तरफ से राधा यादव ने चार बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि रेनुका सिंह, संजीवन सजना, टिटस साधु और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 217 रन बनाए। भारतीय पारी में एक बार फिर स्मृति मंधाना का धमाका देखने को मिला। वहीं, स्मृति को जैमिमा रोड्रिग्स (39 रन), राघ्वी बिष्ट (31 रन) और ऋचा घोष (54 रन) का बेहतरीन साथ मिला।

वेस्टइंडीज की ओर से डियांड्रा डॉटिन, चिनेली हेनरी, एलैइया एलन और एफी फ्लेचर ने एक-एक विकेट चटकाए।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top