HEADLINES

भारत-बांग्लादेश पर सीमा संबंधित विषयों पर अगले हफ्ते होगी बातचीत

BSF Logo

नई दिल्ली, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच वर्ष में दो बार होने वाली महानिदेशक स्तर की बैठक नई दिल्ली में 17 से 20 फरवरी के बीच बीएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में होने जा रही है। इसमें सीमा पर फेंसिंग और बीएसएफ कर्मियों पर हमले जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्ता पलट के बाद से यह पहली बैठक है। पिछली बैठक पिछले साल मार्च में ढाका में आयोजित की गई थी।

बीएसएफ की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार 55वां महानिदेशक स्तर का सीमा समन्वय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होगा। इसमें बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुज़ामन सिद्दीकी अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

इसमें बांग्लादेश आधारित बदमाशों व नागरिकों के बीएसएफ कार्मिक और भारतीय नागरिक पर हमले, ट्रांस-बॉर्डर अपराधों को कैसे रोका जाए, बाड़ का निर्माण, बांग्लादेश में भारतीय विद्रोही समूहों के खिलाफ कार्रवाई, सीमा के बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दे, समन्वित सीमा प्रबंधन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए संयुक्त प्रयास योजना, विश्वास निर्माण उपाय और अन्य मुद्दे पर चर्चा होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top