HEADLINES

भारत और मलेशिया पाम ऑयल और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे

भारत और मलेशिया पाम ऑयल और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे

नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मलेशिया के बागान एवं वस्तु मंत्री दातुक सेरी जौहरी अब्दुल गनी 16-19 जुलाई 2024 तक भारत की यात्रा पर हैं, उन्होंने गुरुवार काे कृषि भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।

कृषि मंत्रालय के बयान के मुताबिक केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मलेशिया के बागान एवं वस्तु मंत्री दातुक सेरी जौहरी अब्दुल गनी की आज बैठक हुई।इस बैठक के दाैरान भारत और मलेशिया ने पाम ऑयल और अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है।

कृषि मंत्रालय के बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने खाद्य तेल-पाम आयल पर राष्ट्रीय मिशन के तहत सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की। कृषि और संबद्ध उत्पादों से संबंधित बाजार पहुंच के मुद्दों, कृषि में सहयोग के संस्थानीकरण और बागान क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग पर चर्चा हुई।

कृषि मंत्री ने भारत की उपयोगी यात्रा के लिए मंत्री जौहरी अब्दुल गनी का धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / रामानुज

Most Popular

To Top