Delhi

केजरीवाल के समर्थन में इंडिया गठबंधन का जंतर मंतर पर 30 जुलाई को प्रदर्शन

नई दिल्ली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में इंडिया गठबंधन 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगा।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल 30 जुलाई को जंतर मंतर पर एक मंच पर जुटेंगे। डॉ. पाठक ने कहा कि 3 जून से 7 जुलाई तक जेल में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 34 बार 50 के नीचे गया है। यह बेहद चिंताजनक है। इसके बावजूद भाजपा और उपराज्यपाल उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

पाठक ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि पूरे देश को मालूम है कि लगभग 30 साल से अरविंद केजरीवाल एक गंभीर डायबिटीज के मरीज हैं। जो व्यक्ति इसे समझता है, उसे मालूम होगा कि गंभीर डायबिटीज होना कितनी बड़ी समस्या होती है। डायबिटीज की दो अवस्था होती है। एक डायबिटीज में शुगर लेवल बढ़ जाता है और दूसरा शुगर लेवल घट जाता है। शुगर लेवल बढ़ने को हाइपरग्लाइसेमिया और शुगर लेवल घटने का हाइपोग्लाइसेमिया कहते हैं। शुगर का बढ़ना अपने आप में एक समस्या है लेकिन शुगर लेवल का घटना बहुत खतरनाक स्थिति होती है। जब शरीर में ग्लूकोज का लेवल नीचे जाता है तो अचानक व्यक्ति कोमा में जा सकता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / अनूप शर्मा / दधिबल यादव

Most Popular

To Top