HEADLINES

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के खिलाफ इंडी गठबंधन जाएगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम और मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे पर मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर एक बैठक हुई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी समेत विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। बैठक में गठबंधन के नेताओं ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला लिया।

एनसीपी (एसपी) पुणे के अध्यक्ष प्रशांत सुदामराव जगताप ने मंगलवार रात मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले को भी सबके सामने रखा। साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा हुई।

एनसीपी नेता ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी को लेकर इंडी गठबंधन के सभी दल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। इस मामले की वकालत वरिष्ठ वकील एवं कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी करेंगे। हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में और घोटाले के खिलाफ फैसला सुनाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top