मुंबई, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के नासिक जिले के नांदगांव विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना शिंदे समूह के उम्मीदवार सुहास कांदे के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल ने बुधवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप
लगाया है। इसकी शिकायत समीर भुजबल ने नांदगांव पुलिस को दी है। पुलिस इस मामले में अभी छानबीन कर रही है।
बताया गया कि बुधवार को नांदगांव में स्थित गुरुकुल कालेज परिसर में सुहास कांदे ने कुछ लोगों को मतदान देने से रोक रखा था। इसकी जानकारी मिलने पर निर्दलीय विधायक समीर भुजबल मौके पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से इन सभी लोगों को वहां से मतदान के लिए जाने दिया। आरोप है कि इस मौके पर सुहास कांदे ने चुनाव अधिकारियों, पुलिस और मीडिया के सामने भुजबल को कथित तौर पर धमकी देते हुए मराठी में कहा, तुझे मर्डर फिक्स आहे आज। यानी तुम्हारा मर्डर आज फिक्स है। इसका वीडियो भी समीर भुजबल ने शिकायत के साथ नांदगांव पुलिस को दिया है। इस वीडियों की छानबीन नांदगांव पुलिस कर रही है।
उल्लेखनीय है कि समीर भुजबल महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा अजीत पवार समूह के नेता छगन भुजबल के भतीजे हैं। जबकि सुहास कांदे नांदगांव विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक हैं। सुहास कांदे ने मीडिया को बताया कि, मैंने समीर भुजबल का नाम नहीं लिया। मैंने केवल उन लोगों को चेतावनी दी थी कि वे रुक जाएं, क्योंकि इससे किसी की मौत हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव