Bihar

बिहार राज्य भंडार निगम के मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी रहा जारी

अररिया फोटो:हड़ताली मजदूर तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

अररिया, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले के फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति(विघटित) परिसर स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन शनिवार को भी उचित मजदूरी की मांग को लेकर जारी रहा।गोदाम के बाहर मुख्य गेट पर शनिवार को मजदूर अपने मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे रहे और संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व मजदूर संघ के अध्यक्ष दीपनारायण राय ने किया। छह माह से मजदूर अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग कर रहे थे।लेकिन हर बार आश्वासन की घुट्टी पीला दी गई,लेकिन संवेदक के द्वारा मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं की गई तो मजदूर मजदूर संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

हड़ताल के तीसरे दिन प्रदर्शनकारी मजदूरों का कहना है कि उन लोगों को प्रति बोरा उठाव के लिए 2.60 रुपैया दिया जाता है।जबकि सरकारी रेट का निर्धारण 11.64 रुपैया है।इसके अलावे पीएफ के सही ढंग से नहीं कटने का भी आरोप मजदूरों ने लगाया।मजदूरों का कहना है कि छह सालों से संवेदक को मजदूरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं,लेकिन उनकी मांगों को लेकर किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है।फलस्वरूप थक हारकर वे लोग आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं होता,यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

प्रदर्शनकारियों में अशोक मंडल, विजय राय, घुरन राय, जयप्रकाश राय, अशोक राय, बिंदेश्वर राय, विद्यानंद राय,परमानंद राय, प्रदीप राय, रंजीत राय, सकलदेव राय, संजीत उर्फ कैला, दीपक, रामानंद कुमार,श्रीकांत राय, मंटू कुमार, मंटू मंडल, राजेंद्र राय, मिथिलेश कुमार, चंदन राय,रमेश राय,विजय राय, रंजीत कुमार,हीरालाल राय,देवेश राय,सुरेश राय, देवनारायण राय, कृपानंद राय, विनोद राय, नवीन राय, निर्मल राय, शोभा राय, कुंदन राय, कृष्णानंद राय, विपिन राय, प्रदीप राय, मनजीत, सुबोध ठाकुर, श्री लाल राय,विनोद राय बजरंगी, रामसेवक राय, वासुदेव राय,रमेश राय, सुबोध कुमार, मंटू चंद्रा,श्याम राय, संजय राय आदि थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top