– ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध
गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मिजोरम में ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी के विरुद्ध वाणिज्यिक वाहन मालिक 23 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। यह हड़ताल सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमतों को 93.93 रुपये से बढ़ाकर 99.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों को 82.62 से से बढ़ाकर 88.02 रुपये प्रति लीटर करने के विरोध में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नयी दर 1 सितंबर से लागू हो चुका है।
मुख्यमंत्री लालदुहोमा द्वारा इसपर समझौता करने के प्रयासों के बावजूद, राज्य मंत्रिमंडल ने बढ़ी हुई दरों को बनाए रखने पर अडिग है। ज्ञात हो कि वाहन मालिकों के 11 संघों ने बैठक की और सर्वसम्मति से हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया।
वहीं, मिजोरम सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह बढ़ोतरी करना बुनियादी ढांचे के विकास और सड़क रखरखाव परियोजनाओं को चालू रखने के लिए आवश्यक है। वहीं, मिजोरम कमर्शियल व्हीकल यूनियन का तर्क है कि इस बढ़ोतरी से जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। दोनों ही ओर से बातचीत में गतिरोध पैदा हो जाने के कारण प्रस्तावित हड़ताल का होना अवश्यंभावी हो गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश