Uttrakhand

मोटर मार्ग के मुद्दे पर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन अनशन

नैनीताल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद में देवलीधार-सुरंग मोटर मार्ग का निर्माण और पोखरी-कुलोरी-नगौनिया-देवलीधार मोटर मार्ग का डामरीकरण की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। लगातार किए जा रहे आश्वासनों से निराश होकर ग्रामीणों ने आगामी गुरुवार, 17 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

यह 3.5 किमी लंबा मोटर मार्ग दो विकासखंडों की दो दर्जन से अधिक ग्रामसभाओं को जोड़ता है। मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के बावजूद, इस मार्ग के निर्माण के लिए बजट आवंटित नहीं किया गया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश शासन के दौरान निर्मित पोखरी-नगौनिया-देवलीधार मोटर मार्ग का डामरीकरण भी पिछले एक साल से लंबित है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बार-बार आश्वासन दिए हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने लोकसभा चुनाव-2024 का बहिष्कार करने की भी धमकी दी थी, लेकिन चुनाव से पहले किए गए वादे भी पूरे नहीं हुए हैं।

ग्रामीणों का मानना है कि यह मोटर मार्ग उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसके अभाव में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top