Uttar Pradesh

छात्र-छात्राओं में एचआईवी-एड्स के प्रति बढ़ रही जागरूकता

‘यूथ फेस्ट’ में शामिल छात्राएं: फोटो बच्चा गुप्ता

—सनातन धर्म इंटर कॉलेज में ‘यूथ फेस्ट’, छात्रों ने की भागीदारी

—रेड रिबन क्विज़ में कक्षा 11 की अंकिता कुमार व अलंकिता राज को मिला पहला स्थान

वाराणसी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मंगलवार को नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में ‘यूथ फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के निर्देशन व वाराणसी मण्डल के नोडल अधिकारी डॉ पीयूष राय के दिशा निर्देशन में रेड रन मैराथन और रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने भागीदारी की।कार्यक्रम की थीम ‘कदम समझदारी का-वादा जिम्मेदारी का’ थी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पीयूष राय ने कहा कि युवा वर्ग को एचआईवी संक्रमण के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। यदि टैटू बनवाना हो तो नई नीडल (सुई) का ही इस्तेमाल करें और तभी टैटू बनवाएं। युवा वर्ग ही एचआईवी संक्रमण के प्रसार के दर को रोकने में सक्षम है। उन्होंने एचआईवी संक्रमण के माध्यम तथा बचाव को लेकर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजयी राम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को व्यापक रूप से किए जाने की आवश्यकता है। छात्र-छात्राओं को झिझक छोड़कर एचआईवी,एड्स पर बात करने की आवश्यकता है।

-यह रहे विजेता

रेड रन मैराथन प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रीति मौर्या प्रथम, वैशाली द्वितीय तथा आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपयुक्त तीनों प्रतिभागी हरिशचंद्र पीजी कॉलेज स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। पुरुष वर्ग में सौरभ सिंह प्रथम, अजय विश्वकर्मा द्वितीय व सूरज यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्र हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वहीं, ट्रांसजेंडर वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श चौहान (जौनपुर), द्वितीय स्थान अंशु विश्वकर्मा (वाराणसी) और तृतीय स्थान पीयूष कुमार (वाराणसी) पर रहे। रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में सीएचएस गर्ल्स स्कूल की कक्षा 11 की अंकिता कुमारी व अलंकिता राज को प्रथम, तुलसी निकेतन बालिका इंटर कॉलेज वाराणसी की कक्षा 8 व 9 की श्रेया विश्वकर्मा व बुलबुल यादव को द्वितीय और सीएचएस गर्ल्स कॉलेज कमच्छा के कक्षा 11 की आलिंदरी त्रिपाठी व अपराजिता आदितीय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी हरिवंश यादव, सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, पदम देव पांडेय, धनंजय सिंह, अवधेंद्र सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिप्रा सिंह, मनोवैज्ञानिक डॉ. मनोज तिवारी, एचआईवी-टीबी कोऑर्डिनेटर विनय मिश्रा आदि ने भी भागीदारी की।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top