RAJASTHAN

जातरूओं का बढ़ा कारवां, मसूरिया मंदिर में महाआरती कल : बाबा की दूज पर 108 ज्योत से होगी श्रृंगार आरती, ध्वजा पूजन भी होगा

jodhpur

जोधपुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सामाजिक समरसता और साम्प्रदायिक एकता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस भाद्रपद सुदी बीज पर पांच सितम्बर को मनाया जाएगा। हालांकि मसूरिया स्थित मंदिर व उनके गुरु बालीनाथजी की समाधि पर ध्वजारोहण के साथ मेले का आगाज हो गया है। मेला बाबा की दशमी तक चलेगा। बाबा की दूज पर पांच सितंबर को सुबह सवा चार बजे पंचामृत से अभिषेक और फिर फूलमंडली होगी। इसके बाद 108 दीपकों से आरती और सुबह 11 बजे ध्वजा पूजन होगा।

मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान व सचिव नरेंद्र गोयल ने बताया कि मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर में गुरुवार सुबह 4.15 बजे 108 ज्योत से श्रृंगार आरती की जाएगी। समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, विधायक देवेंद्र जोशी व अतुल भंसाली, महापौर वनिता सेठ व कुंती परिहार, समाजसेवी अरविंद मालवीय व आनंद पुरोहित सहित अनेक गणमान्य लोग आएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में निगरानी और किसी भी अप्रिय घटना रोकने के लिए साठ से अधिक सीसीटीवी कैमरे शुरू किए गए हैं।

बाबा रामापीर मंदिर में भरा भादवा मेला

संत शिरोमणि भाऊ रामचंद्र मार्ग सरदारपुरा स्थित बाबा रामापीर मंदिर में भादवा मेला बुधवार को हर्षोल्लास के साथ भरा गया। मंदिर सेवादार प्रकाश, पवन फुलवानी ने बताया कि बुधवार को बाबा की बीज मनाई गई। इस अवसर पर भगवंती देवी के सान्निध्य में मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाकर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया गया। नौ सितम्बर को नवम की ध्वजा फहराई जाएगी। वहीं 13 सितम्बर को शोभायात्रा निकलेगी। अगले दिन 14 से 16 सितम्बर तक सांस्कृतिक संध्या और भजन कीर्तन होंगे। इसमें जय किशन तलरेजा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें समाजसेवी हरकिशन मुलानी, टीकम दास मुलानी, किशन खुशालानी, नारी आवतानी, राजेश सुखनानी, जेठानंद फुलवानी, कुमार फुलवानी सहित कई लोग सेवाएं देंगे।

नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान गुरुवार से

राईकाबाग स्थित युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि के सानिध्य में नौ दिवसीय धार्मिक समारोह की शुरुआत गुरुवार को बाबा रामदेव के प्राकट्य दिवस पर होगी। सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीरसिंह भदावत ने बताया कि पांच सितंबर को हेमलता राजे के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी सुरेश चौधरी की अध्यक्षता व ओलंपिक खिलाड़ी महेश्वरी चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में मंदिर शिखर पर सुबह 10.15 बजे ध्वजारोहण कर धार्मिक समारोह का शुभारंभ किया जाएगा। धार्मिक समारोह के दौरान 8 सितबर से श्रद्धालु सात दिन तक अनवरत खड़े रहकर बाबा की आराधना करेंगे। अखंड धूणी महायज्ञ में प्रतिदिन 51 हजार आहुतियां देकर सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। पूर्णारती 14 सितम्बर को शाम 5.15 बजे की जाएगी। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी।

गुरुवार काे जिला स्तर पर स्थानीय अवकाश

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर जोधपुर तथा जोधपुर ग्रामीण जिले में 5 सितंबर, गुरुवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार पांच सितंबर को बाबा रामदेव मसूरिया मेला (बाबा री बीज) का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

कई स्थानों पर शुरू हुए सेवा शिविर व रामरसोड़े

बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए आने वाले जातरूओं की सेवार्थ कई स्थानों पर शिविर व रामरसोड़े शुरू हो गए है। श्री हिंदू सेवा मंडल की ओर से जातरुओं की सेवार्थ सेवा शिविर का बुधवार सुबह शुभारंभ हुआ। शिविर संयोजक राकेश गौड़, मदन सैन व दिनेश रामावत ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 14 सितंबर तक बाबा रामदेव मेला शिविर-2024 का आयोजन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top