Chhattisgarh

वैराग्य को बढ़ाओ ताकि आत्मा का विकास हो सके-विशुद्ध सागर

जैन मुनियों का प्रवचन सुनते हुए समाजजन।
जैन स्थानक भवन में समाजजनों को प्रवचन देते हुए जैन मुनि।

धमतरी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।इतवारी बाजार स्थित जैन स्थानक भवन में चातुर्मास के तहत जैन मुनियों का प्रवचन आयोजित है। प्रवचन में विशुद्ध सागर जीमसा ने कहा कि कल्पसूत्र के माध्यम से भगवान नेमीनाथ का जीवन चरित्र का वाचन होगा। नेमीनाथ भगवान आबाल ब्रम्हचारी कहे जाते है। जैन जगत के 22वें तीर्थंकर परमात्मा नेमीनाथ का जन्म सौरीपुर नगर के राजा समुद्रगुप्त की भार्या शिवादेवी की रत्नकुक्षी से हुआ था। जो राग की राख करता है, वही भविष्य में वीतराग बन सकता है। राग एक मीठा जहर है और जहर का एक ही काम है मारना। हम मोह में फंसकर आत्मा के विकास को रोक रहे हैं। अगर राग करना ही है तो वीतराग से राग करना चाहिए। संसार भ्रमण कम हो जाएगा। वैराग्य को खत्म करना तथा राग को बढ़ाना तो सबको आता है, जबकि ज्ञानी भगवंत कहते हैं हमे अपने वैराग्य को बढ़ाना है ताकि आत्मा का विकास हो सके। हमें हमारे जीवन में प्रीति की जरूरत है लेकिन प्रीति परमात्मा नेमीनाथ के जैसे होनी चाहिए।

विशुद्ध सागर जीमसा ने कहा कि नेमीनाथ भगवान का राजुल के साथ पूर्व के आठ जन्मों का संबंध था। नवमें भव में नेमीनाथ परमात्मा और राजुल बने। परमात्मा परिवारजनों के बार बार कहने पर भी विवाह के लिए मना कर देते थे। लेकिन एक बार विवाह के बारे में जब परिवारजनों ने पूछा तो भगवान ने कुछ नहीं कहा। परिवारजनों ने इसे मौन स्वीकृति मान लिया। और उनका विवाह उग्रसेन राजा की पुत्री राजुल के साथ तय कर दिया। श्रवण सुदी छठ के दिन विवाह तय हुआ। मन न होते हुए भी भगवान सेहरा बांधकर बरात के साथ चले। रास्ते में उन्हें पशुओं की करुण क्रंदन सुनाई दी। जिसे सुनकर परमात्मा वहीं रूक गए और सारथी से कहकर अपना रथ उस ओर ले जाने कहा जिस ओर से पशुओं की आवाज आ रही थी। उस स्थान पर पहुंचकर पूछा तो जानकारी मिली की इन पशुओं को विवाह में भोजन के लिए रखा गया है। इतना सुनते से करुणा सागर परमात्मा की आंखों में आंसू आ गए और तत्काल उन पशुओं को बंधन मुक्त कराया। कहा मेरे विवाह के निमित्त इन पशुओं का वध। इससे तो अच्छा है मैं विवाह ही न करूं। ऐसा विचार करते ही सारथी को अपना रथ गिरनार पर्वत को ओर ले जाने का आदेश दिया। उन्हें रोकते हुए सभी परिवारजन, सगे संबंधी उन्हें समझाने लगे की एक बार विवाह करके तुम वधु का दर्शन करा दो। उसके बाद भले ही दीक्षा ग्रहण कर लेना। या फिर क्या तुम कोई नवीन तीर्थंकर हो, जो विवाह किए बिना ही मोक्ष में जाना चाहते हो। इतना सुनकर भगवान नेमीनाथ ने सबको समझाकर गिरनार को ओर बढ़ने लगे।

प्रवचन सुनने काफी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top