Uttrakhand

स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए बढ़ाएं जनभागीदारी : मीनू बत्रा

पाैध लगातीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की निदेशक मीनू बत्रा।

देहरादून, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की निदेशक मीनू बत्रा ने मंगलवार को आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केंद्र देहरादून, पत्र सूचना कार्यालय, सीबीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों का स्वच्छता सर्वेक्षण किया। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत इन कार्यालयों में चलाए गए स्वच्छता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से आह्वान किया कि स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए जनभागीदारी बढ़ाए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

निदेशक मीनू बत्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत पांच जून को आरंभ किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान की प्रशंसा की और आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केंद्र देहरादून परिसर में एक पौधा भी लगाया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान क्लस्टर प्रमुख अशोक कुमार, उप निदेशक दूरदर्शन कुलभूषण कुमार, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी टीपी डिमरी, कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन केंद्र अनिल भारती, सहायक निदेशक आकाशवाणी मंजुला नेगी, पीआईबी के मीडिया अधिकारी अनिल दत्त शर्मा, सीबीसी की सहायक निदेशक डॉ संतोष आशीष आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top