Uttar Pradesh

बाघ की संख्या में बढ़ोत्तरी होना बेहतर वन्य जीव प्रबंधन क़ो दर्शाता : वन राज्यमंत्री

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
जिलाधिकारी स्वागत करते हुए
वन राज्य मंत्री

बिजनौर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व क़ो केंद्र में आयोजन हुआ। जिसमें वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि भारत सरकार की प्रोजेक्ट टाइगर योजना में भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वर्ष 2020 तक बाघ की संख्या दोगुनी करने के लक्ष्य क़ो उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा समय से पहले 2018 में ही प्राप्त कर लिया था। इसमें बाघ की संख्या में बढ़ोत्तरी होना बेहतर वन्य जीव प्रबंधन क़ो दर्शाता है।

इस कार्यक्रम में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया, सफारी पार्क इटावा, पीलीभीत टाइगर रिज़र्व, दुधवा टाइगर रिज़र्व एवं रानीपुर टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर्स एवं वन्य जीव विशेषज्ञ द्वारा ग्रुप डिसकशन किया। बिजनौर जनपद एवं प्रदेश के अन्य विभिन्न भागों में मानव गुलदार संघर्ष की घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित करने हेतु प्रदेश स्तर एक समेकित योजना तैयार करने पर प्रमुख बिन्दुओं को ध्यान दिलाया।

इस दौरान अमानगढ़ वन्य जीव के सुंदर फोटो प्रदर्शनी देखकर कार्यक्रम में आये अतिथि व वन्य जीव विशेषज्ञ प्रफुल्लित नज़र आयें। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शनी व फोटो गैलरी लगाने वाले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वन एवं पर्यावरण संरक्षण आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति करने आये कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, वीरा कॉलेज के स्कूली बच्चों क़ो प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top