Madhya Pradesh

छतरपुर : गंगवाहा में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी अब तक 2 की मौत

छतरपुर : गंगवाहा में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी अब तक 2 की मौत

छतरपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । खजुराहो के समीप गंगवाहा ग्राम इन दिनों बड़ी चर्चाओं में बना हुआ है। गांव में लोगों को अचानक से डायरिया की समस्या हो गई। यहां लोग उल्टी और दस्त से परेशान हो गए। वहीं समय पर इलाज नहीं मिलने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में करीब 8 और नए लोग संक्रमण की चपेट में आ गए। पिछले 15 दिनों से गंगवाहा गांव में उल्टी-दस्त के लगातार मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं। रोज गंगवाहा गांव में उल्टी-दस्त के मरीजों में वृद्धि हो रही है, जबकि डॉक्टरों की टीम गंगवाहा गांव में कैंप लगाए हुए है। लेकिन मरीजों की रोज बढ़ रही संख्या गांव के लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है।

गुरुवार काे यहां 8 और नए मरीज निकल कर सामने आए है। जिनको 108 की मदद से छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गत दिवस समय पर इलाज नहीं मिलने से दो लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में अरविंद आदिवासी और रोशनी आदिवासी की तबीयत खराब होने के बाद बमीठा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। पिछले दो दिनों में जो मरीज निकले है। उनमें सतेन्द्र सिंह यादव पुत्र कल्याण सिंह उम्र 13 वर्ष, उषा पिता ब्रज कुमार आदिवासी उम्र डेढ़ वर्ष, रोशनी पुत्री रामचरण आदिवासी उम्र डेढ़ वर्ष, गीता पुत्री संतोष आदिवासी ,दिलीप पुत्र जगन्नाथ आदिवासी, मोबिक पुत्र राममिलन आदिवासी ,चांदनी पुत्री गजेंद्र आदिवासी, भारती पुत्री देवीदीन आदिवासी शामिल हैं।

चौकाने वाली बात तो ये है की उल्टी दस्त के मरीजों में छोटे-उम्र के बच्चों की संख्या ज्यादा है, जोकि चिंता का विषय बन गया है। गंगवाहा पहुंची टीम केस बढ़ने के चलते 29 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. आरपी गुप्ता टीम के साथ गंगवाहा ग्राम पहुंचे थे। मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम का निरीक्षण भी किया था और ग्रामीणों से बात भी की थी। लोगों को ओआरएस और उबला पानी पीने की दी सलाह भी दी थी।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर तोमर

Most Popular

To Top