RAJASTHAN

जोधपुर-जैसलमेर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचालन में वृद्धि

जोधपुर-जैसलमेर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचालन में वृद्धि

जैसलमेर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के पश्चात जोधपुर-जैसलमेर रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचालन में वृद्धि की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार नव विद्युतीकृत जोधपुर-जैसलमेर रेलखंड पर दो जोड़ी और ट्रेनों का इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है जिसके तहत साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट व दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेंगी।

सिंह ने बताया कि ट्रेन 20491/20492,साबरमती-जैसलमेर- साबरमती सुपरफास्ट जो 5 जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी । इसी तरह ट्रेन 14087/14088,दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस जो 5 जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी।

इस रेलखंड पर ट्रेन 15014/15013, काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस तथा 22931/22932, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेनों का पहले से ही डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ किया जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top