शिमला, 3 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जा रही मासिक वित्तीय सहायता में वृद्धि की है। पूर्व में यह सहायता राशि 3000 रुपये प्रतिमाह थी जिसे अब बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह किया गया है यह बढ़ी हुई वित्तीय सहायता 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि यह सुविधा उन सेवानिवृत्त सैनिकों और उनकी विधवाओं को मिलेगी जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं और राज्य या केंद्र सरकार से किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
