HEADLINES

मप्र के इंदौर और धार जिले के मनावर-राजगढ़ में व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर का छापा

इंदौर में कपास कारोबारी सुरेश मेहता के घर भी आयकर विभाग की टीम

भोपाल, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की टीम ने बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी, प्रॉपर्टी ब्रोकर और पेट्रोल पंप व्यवसायी सहित अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। गुरुवार तड़के आयकर अधिकारियों की टीम ने इंदौर और धार जिले के मनावर व राजगढ़ में 12 स्थानों पर एक साथ दबिश दी है। धार जिले के मनावर में आयकर विभाग की टीम की एक साथ सात स्थानों पर छापेमार कार्रवाई जारी है, जबकि इंदौर के कालानी नगर में कपास कारोबारी सुरेश मेहता के घर भी आयकर विभाग की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।

मनावर के सबसे बड़े बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा सहित क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े पेट्रोल पंप व्यवसायी सावन पहाड़िया के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम सर्चिंग में जुटी हुई है। छापेमारी के लिए मनावर आई आईटी की टीम में जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर के 70 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी करीब 30 वाहनों से मनावर पहुंचे हैं। टीम जहां-जहां कार्रवाई कर रही है, वहां भारी पुलिसबल तैनात है। मनावर नगर में सुबह से इस बड़ी कार्रवाई से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। नगर के अन्य प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम को इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जांच के बाद आयकर विभाग द्वारा इनके घरों, दफ्तर और पेट्रोल पंप पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम अभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इनके पास से क्या मिला?

इधर, धार जिले के राजगढ़ में आज आयकर विभाग की टीम ने चार सराफा व्यापारियों के यहां एक साथ छापा मारा। इस दौरान व्यापारियों के मोबाइल बंद करवाकर पूछताछ की जा रही थी। दुकानों में मौजूद व्यापारियों के अलावा अन्य किसी को अंदर नहीं आने दिया गया। शटर गिराकर टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग की टीम द्वारा सुबह करीब 11 बजे मेन चौपाटी स्थित केसर एवं एसवी ज्वलेर्स पर छापा मारा गया। यहां दुकान मालिक एवं घर के अन्य सदस्यों के मोबाइल बंद करवाकर कैश से संबंधित छानबीन की जा रही थी। चारों स्थानों पर अलग-अलग टीमों द्वारा जांच की जा रही है। जैसे ही दुकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई थी। इस मामले में टीम के अधिकारियों से बात की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि जांच के बाद जानकारी दी जाएगी।————-

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top