Uttar Pradesh

प्रयागराज: दो निजी अस्पतालों में आयकर का छापा, पूरे दिन अफरा—तफरी

प्रयागराज: आयकर के छापे का प्रतीकात्मक छाया चित्र

प्रयागराज, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के सिविल लाइंस एवं जार्जटाउन थाना क्षेत्र में स्थित दो निजी अस्पताल में गुरुवार को आयकर की टीम ने छापा मारा। पूरे दिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों एवं मरीजों में अफरा—तफरी मची रही। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस सम्बंध में कुछ भी नहीं बोले।

सूत्रों की मानें तो शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल फिनिक्स और सृजन हॉस्पिटल में आयकर विभाग ने गुरुवार को छापा मारा। छापे के दौरान मरीजों और तीमारदारों समेत अस्पताल के चिकित्सकों में अफरातफरी मची रही। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। टीम ने विभव मालवीय, जेपी राय समेत अन्य डॉक्टरों के घर पर सुबह आयकर विभाग के अफसरों ने छापा मार दिया। सभी डायरेक्टरों को फिनिक्स हॉस्पिटल में बुलाया गया।

उधर, आयकर विभाग की अन्य टीमों ने उनके घरों पर छापा मार कर सर्च अभियान चलाया। इसके अलावा सिविल लाइंस के एल्गिन रोड स्थित सृजन अस्पताल में भी टीमें पहुंची। बालसन चौराहे के निकट कर्नलगंज इंटर कॉलेज के पीछे फोनिक्स अस्पताल में भी घंटों छानबीन की गई। कार्रवाई शाम तक जारी रही। करोड़ों रुपये की आयकर चोरी मामला सामने आ रहा है। हालांकि, छापे के सम्बंध में स्थानीय पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top