Uttar Pradesh

रिमझिम इस्पात में पांचवे दिन भी आयकर की जांच पड़ताल जारी

रिमझिम इस्पात में पांचवे दिन भी जारी है आयकर की जांच पड़ताल

– चार घण्टे की पूछताछ के बाद ठेकेदार पिता-पुत्र को छोड़ा

हमीरपुर, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सुमेरपुर कस्बे में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड एवं जूही एलायज में पांचवें दिन सोमवार को भी आयकर टीम जांच पड़ताल करती रही। चार घंटे की पूछताछ के बाद ठेकेदार पिता-पुत्र को शाम को ही छोड़ दिया गया। वही फैक्ट्री में आ रहे ट्रक चालकों ने बताया कि गाड़ियां न उतरने से उनके लोन का भार बढ़ता जा रहा हैं, लेकिन मजबूरी यह है कि वह माल लादकर खड़े हैं।

सुमेरपुर कस्बे में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड एवं जूही एलायज में आयकर विभाग की टीम ने 27 नवम्बर की रात 11 बजे छापेमारी की थी और शुक्रवार को सुबह फैक्टरी में वर्करों को नहीं आने दिया था। इससे फैक्टरी का उत्पादन भी ठप हो गया। जिससे मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया। मजदूर कमलेश, शिवकुमार, लल्लू, रामआसरे, शिवशंकर, अशोक वर्मा आदि ने बताया कि फैक्टरी बंद होने से मजदूरी नहीं मिल रही है। फैक्टरी का माल लादकर आए ट्रक चालकों की भी समस्याएं गम्भीर होती जा रही हैं। पांच दिनों से खड़े ट्रक चालको के पास खर्च के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। कुछ का कहना है कि उनकी खुद की गाड़ियां हैं, जिन पर प्रतिदिन लोन का भार बढ़ता जा रहा है। ट्रक चालक राजेन्द्र सिंह व चालक गोरेलाल ने बताया कि वह बंगाल से मैग्नेट लादकर चार दिन पूर्व आया था। फैक्टरी खुलने का इंतजार कर रहा है। प्रति महीने की किस्त बढ़ती जा रही है।

पांच दिन से खड़े होने से मालिक को अच्छा खासा नुकसान हो रहा है। उधर रविवार की शाम करीब तीन बजे ठेकेदार ओपी द्विवेदी व अखिलेश द्विवेदी को आयकर विभाग की टीम ने बांकी रोड स्थित उनके आवास से उठाया था। चार घंटे की पूछताछ के बाद शाम करीब सात बजे फैक्टरी गेट से छोड़ दिया गया। ठेकेदारों ने बताया कि जो वह कार्य करते हैं, उसकी जानकारी मांगी गई थी। उन्होंने वह जानकारी अधिकारियों को उपलब्ध करा दी है। फैक्ट्री के निदेशकों व मैनेजरों से अलग-अलग चार-चार घंटे पूछताछ की जाती है। उसके बाद उन्हें विश्राम दिया जाता है। उसके बाद फिर दूसरे अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ की जाती है, यह सिलसिला लगातार 120 घंटे से चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top