CRIME

निजी कोचिंग संस्थान पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, केश और आभूषण मिले

jodhpur

जोधपुर, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के एक निजी कोचिंग संस्थान एवं उसकी अन्य शाखाओं में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। संस्थान के के विभिन्न ठिकानों पर आज भी पड़ताल जारी है। संस्थान संस्थापक के निवास से लेकर कार्यालय तक पड़ताल जारी है। संस्थान के खाता संभालने वालों के साथ ही कोचिंग व्यवसायी के परिवार के सदस्यों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रोपर्टी निवेश के दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। देश भर में उसके ठिकानों पर पड़ताल के आज दूसरे दिन भी पड़ताल में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे है। देश के 19 स्थानो पर आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। वहीं जोधपुर में 16 ठिकानों पर पड़ताल चल रही है। आयकर सूत्रों के मुताबिक केश और आभूषण भी मिले है, जिस बारे में पता लगाया जा रहा है। संस्थान की विभिन्न शाखओं और निवास के बाहर आरएसी के जवानों की तैनाती रखी गई है।

बता दें कि शहर के एक नामी कोचिंग संस्थान एवं उसकी शाखाओं में आयकर विभाग की तरफ से गुरूवार को कार्रवाई शुरू की गई थी। आयकर विभाग ने देशभर में उसके 19 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी और कार्रवाई की है। जोधपुर में संस्थान के 16 ठिकानों पर यह कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top