रायपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग की टीम विभाग ने राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह निर्माण कंपनी, रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की।
आरएसए इंफ्रा कंपनी (राधे श्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर आईटी की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आईटी के दर्जनभर से अधिक इस अधिकारी कार्रवाई में शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रायपुर शहर के बाहरी हिस्से में स्थित ला विस्टा कॉलोनी में जगदीश बंसल नाम के एक बड़े ठेकेदार के यहां भी शुक्रवार की सुबह छापेमारी चल रहा है। इस ठेकेदार का काम छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा और हिमाचल प्रदेश में भी चल रहा है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब 7:30 बजे केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में बंसल निवास पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जाता है कि तीन गाड़ियों में टीम पहुंची है और उनके साथ पुलिस के जवान हैं। पहले ठेकेदार मूलतः उड़ीसा के रहने वाले हैं। इस कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच की जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम संबंधित दस्तावेज खंगाल रही है।
——————–
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा