Uttar Pradesh

इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के मुख्यालय सहित चौबीस कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी 

आयकर टीम एशबाग में छापेमारी

लखनऊ, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ में ऐशबाग क्षेत्र से संचालित इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड (आईपीएल) के देशभर में फैले चौबीस कार्यालयों पर आयकर विभाग की विभिन्न टीमों ने एक साथ छापेमारी की है। इस दौरान ऐशबाग स्थित आईपीएल के मुख्यालय पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची और फाइलों को खंगाला है।

लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में आईपीएल के दूसरे कार्यालय पर भी टीम के सदस्यों ने छापेमारी की और यहां से जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। इसी तरह हरदोई जनपद के संडीला में संचालित फैक्ट्री पर आयकर के अधिकारियों ने कम्प्यूटरों की जांच की। फैक्ट्री से आने और जाने वाले आर्थिक मामले की जानकारी एकत्रित की। लखनऊ से हरदोई के बीच आईपीएल से जुड़े तमाम कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी।

लखनऊ के अतिरिक्त आयकर विभाग ने नोएडा, मुंबई, बरेली और हरदोई में छापेमारी की है। अपराह्न दो बजे तक आयकर विभाग ने अलग-अलग जगहों पर भेजी गयी बड़ी रकम से जुड़ी फाइलों को अपने कब्जे में ले लिया है। आयकर विभाग की सात टीमों में साठ से ज्यादा अधिकारियों की कार्रवाई के बाद से आईपीएल कम्पनी के डायरेक्टरों आदेश गुप्ता, आनन्द स्वरूप अग्रवाल, विशाल स्वरूप अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह इत्यादि के फोन स्विच आफ आ रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top