HEADLINES

भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारियों के 52 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

रियल स्टेट कारोबारी राजेश शर्मा के घर आयकर विभाग का छापा

भोपाल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग ने बुधवार काे रियल एस्टेट कारोबारी व त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा, रियल स्टेट कारोबारी विश्वनाथ साहू और उनसे जुड़े लोगों के 52 ठिकानों पर छापा मारा। करीब पांच सौ अधिकारी इन ठिकानों पर सर्चिंग में जुटे हुए हैं। सभी ठिकानों पर सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है। भोपाल के अलावा इंदौर और ग्वालियर में भी यह कार्रवाई चल रही है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह 6.45 बजे एक साथ शहर के 52 ठिकानों पर आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने छाप मारा। आयकर विभाग की एक टीम ने राजेश शर्मा और विश्वनाथ साहू के अलावा विनोद अग्रवाल, दीपक भावसार, रूपम शिवानी के यहां भी छापा मारा। यह लोग भी रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े हैं। दीपक भावसर को पूर्व मंत्री के करीबी बताया जाता है। भोपाल के नीलबड़ और रातीबड़ में इनकी कई जमीनें हैं। आयकर विभाग की टीम भोपाल में नीलबड़, एमपी नगर, कस्तूरबा नगर, होशंगाबाद रोड, 10 नंबर मार्केट, मेंडोरी, मेंडोरा, आरपीएम टाउन में अलग-अलग ठिकानों पर जांच कर रही है। इसके अलावा इंदौर में भी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के आदित्य गर्ग के यहां भी आयकर अधिकारियाें ने दबिश दी है, जबकि ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापे की कार्रवाई चल रही है। जांच टीम को अभी तक 10 लॉकर्स की जानकारी मिली है। इसके अलावा इन ठिकानाें से भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने भी जब्त हाेने की सूचना है।

दरअसल, खनन और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े राजेश शर्मा एक पूर्व मुख्य सचिव के करीबी माने जाते हैं। राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक होने के साथ ही भोपाल में क्रशर संचालकों के संगठन का भी नेतृत्व करते हैं। वे राजधानी और आसपास के इलाकों में खदानों के ठेके और क्रशर संचालन का काम भी करते रहे हैं।

आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिन कारोबारियों के यहां गड़बड़ी के बाद छापेमारा गया है, वे सभी जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं और होटल सेक्टर में इन्वेस्ट करते हैं। जांच के दौरान जमीन बेचने के मामले में जमा कराए जाने वाले कैश से संबंधित 10 दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इस जांच में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी सामने आने की आशंका है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top